Weather Update:-प्रदेश में फिर सताएगी सर्दी, आगामी दिनों में इन जिलो के लिए धने कोहरे और बारिश का अलर्ट - the bikaner news
Movie prime

Weather Update:-प्रदेश में फिर सताएगी सर्दी, आगामी दिनों में इन जिलो के लिए धने कोहरे और बारिश का अलर्ट

 
Weather Update:-प्रदेश में फिर सताएगी सर्दी, आगामी दिनों में इन जिलो के लिए धने कोहरे और बारिश का अलर्ट
THE BIKANER NEWS: राजस्थान में एक बार फिर मावठ का दौर शुरू होने जा रहा है।  मौसम विभाग ने अब आगामी चार दिन अधिकतर शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 21 और 22 जनवरी को नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार रविवार दिन बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में घना कोहरा रहेगा। कई जगह आज का दिन ठंडा रहेगा। आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा होने की संभावना जताई है। वहीं, 21-22 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के उत्तरी भागों (दौसा, सिरोही, अजमेर और टोंक) में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।