THE BIKANER NEWS.जैसलमेर (कैलाश बिस्सा)जैसलमेर में भीषण बस अग्नि कांड ने दीपावली से पूर्व सकेडो परिवारों के दीपक सदा के लिए समाप्त हो गए आखिर इसकी जवाबदारी किसकी ? सिस्टम की लापरवाई ने जिंदा जल जाने पर आम स्वर्णनगरी वाशियो में गहरा आक्रोश व्याप्त है चंद चांदी के टुकड़ों ने कितने परिवारों के चिराग सदा के लिए बुझा दिए
राज्य सरकार इन लिप्त भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक जांच करवाकर निलंबित नहीं बर्खास्त कर कड़ी कड़ी से सजा के साथ जेल की यात्रा करावे
यह शहर शांत प्रिय है किंतु इस प्रकार की कोताही कदापि बर्दाश्त नहीं होगी सिस्टम पर सैकड़ों सवालिया निशान उठ रहे है एक ही परिवार समाप्त हो चुके है
आज भी लोग अपनों की तलाश कर रहे सभी के दिलों को झकझोर कर रख दिया है
क्या गुनाह किया था इन्होंने जो इन मासूम बेगुनाहों को जिंदा जलना पड़ा जिन्होंने चंद चांदी के टुकड़ों के खातिर इनके हंसते खेलते परिवारों को समाप्त कर डाला आम स्वर्णनगरी के वाशियो के निगाहे राज्य सरकार पर टिकी हुई है।
जबकि उपरोक्त बर्निग बस नॉन एसी 9 अक्टूबर को।मोडिफाइड कर ऐसी में परिवर्तित कर दिया 14 अक्टूबर को ऑन रोड सज धज कर रोड पर आ गई सवालिया निशान उठता है चंद 5 दिनों में संबंधित अधिकारियों ने क्या जांच कर ली और यह एक संपूर्ण जांच का विषय बना हुआ है किया चंद चांदी के टुकड़ों में उपरोक्त बस को फिटनेस दे डाली यह एक गंभीर जांच का विषय है।
आज एक मात्र सरकारी चिकित्सालय की पोल खुल चुकी है स्थिति यह है जोधपुर रेफर करना मध्य रास्ते में दम तोड़ देती सांसे आखिर कब तक बर्दाश्त करेंगे शहर में करोड़ों रुपयों के बजट से सौंदर्यीकरण का विकाश किंतु आम जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कब तक होगा?
संपूर्ण शहर में आम चर्चा का विषय बना हुआ है
चंद चांदी के टुकड़ों के खातिर नियम कानूनों को ताक में रख कर आम आवाम की जिंदगी के साथ खिलवाड़ क्यों ?
अनेकों सवालिया निशान सैकड़ों प्रश्नों के साथ खड़े है आखिर यह सिस्टम कब सुधरेगा?
जैसलमेर हादसे का जिम्मेदार कौन,प्रशासन या बस मालिक!..क्या मिलेगी दोषियों को सजा
Oct 16, 2025, 11:06 IST