महिला ने लगाए पति सहित ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
Updated: Oct 30, 2025, 12:52 IST
पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर घर से बेघर करने का आरोप लगाते हुए महिला ने जिले के लूणकरणसर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त हुए परिवाद में राजाफूलदेसर निवासी पूजा पत्नी संत कुमार ने पति संत कुमार, जेठ मांगीलाल, जेठानी प्रेमा देवी, जेठ बुधराम, सासु मोहिनी देवी, जेठ राजाराम, शंकरलाल निवासी रोझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादिया का आरोप है कि शादी के बाद से ही मेरा पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी व अन्य लोग उसके साथ मारपीट करते है तथा उसे घर से भी बेघर कर दिया। परिवादिया का आरोप है कि इन सभी लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई सुरेश सिंह कर रहे हैं।

