महिला में 8 साल के बच्चे से की मारपीट,गुप्तांग में चोट लगने से मौत
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,8 साल के बच्चे से मारपीट
और उसके गुप्तांग पर चोट लगने
से मौत का मामला सामने आया है।
परिजनों ने महिला पर मारपीट करने
का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज
करवाया है।
जामसर निवासी मुमताज खां की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला सिंटू पत्नी सुल्तान ने उसके 8 साल के बच्चे तनु उर्फ रमजान से मारपीट की इस दौरान उसके गुप्तांग पर चोट मारी जिससे बच्चे की मौत हो गई।।एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि।सायंकाल बच्चे आपस में खेल रहे।थे और इस दौरान आपस में झगड़।पड़े। जिसके बाद उनके परिजन भी मौके पर पहुंच
गए। मारपीट में तनु के गुप्तांग पर
चोट लगी ।
एकबारगी परिजन उसे घर
ले गए, लेकिन रात को उसकी मौत
हो गई। बच्चे के पिता की रिपोर्ट पर
मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम
रिपोर्ट से बच्चे की मौत का कारण
स्पष्ट होगा। मामले की जांच की जा
रही है।