Indian Railways: बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड पर चल रहा है काम, रेलवे ने इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव रद्द किया, देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways : रेलवे यात्रियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की रेलवे द्वारा बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड के मोलीसर से चूरू स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी के चलते कुछ ट्रेनों को ठहराव भी रद्द कर दिया गया है।
इस कार्य के चलते देपालसर स्टेशन पर ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण कुछ निर्धारित ट्रेनों का देपालसर स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव रद्द कर दिया गया है। Indian Railways
देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा
अधिक जानकारी के लिए बता दे की उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेल यातायात को सुरक्षित एवं सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से किए जा रहे इस कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा-
ये है पूरी लिस्ट Indian Railways
- गाड़ी संख्या 54789, रेवाड़ी-बीकानेर यात्री रेलसेवा, 18 अप्रैल तक रेवाड़ी से रवाना होगी, वह देपालसर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ़ यात्री रेलसेवा, जो 7 से 27 मई 2025 तक चूरू से रवाना होगी, वह भी देपालसर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार यात्री रेलसेवा, जो 7 से 17 अप्रैल तक जोधपुर से रवाना होगी, उसका भी ठहराव देपालसर स्टेशन पर नहीं होगा।Indian Railways