योगी श्री 1008 प्रह्लाद नाथ जी हुए ब्रह्मलीन
THE BIKANER NEWS. बीकानेर। श्री गुरु उत्तम विवेकनाथ आश्रम, धीरज विहार कॉलोनी गेमनाथ पीर रोड़ बीकानेर के अधिष्ठाता योगी श्री 1008 श्री प्रहलाद नाथ जी "विज्ञानी" (शिष्य योगी श्री 1008 श्री विवेक नाथ जी महाराज) कल दिनांक 23.05.2025 को ब्रहमलीन हो गए।
जिनका समाधी कार्यक्रम श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिव बाड़ी मठ बीकानेर के अधिष्ठाता योगी श्री विमानन्द जी महाराज के सनिध्य हुआ।
इस कार्यक्रम मे बीकानेर मठो के कई संतो का समागम हुआ। स्थानीय एवं बाहारी स्थानो से आए सेकड़ों लोगो ने गुरु आश्रम पधार पर अपने गुरुदेव के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्री गुरु उत्तम विवेकनाथ आश्रम के संत योगी भाषकर नाथ जी महाराज ने बताया कि दिनांक 08.06.2025 वार रविवार को 17वीं का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमे देश के कई स्थानों से नाथ संप्रदाय के संतो और अन्य संप्रदाय के संतो का समागम होगा।