शहर के इस थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
Jul 22, 2025, 11:52 IST
THE BIKANER NEWS.शहर के जे एन वी सी थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई हैlजानकारी के अनुसार पवनपुरी स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई हैl सुचना मिलने पर जे एन वी सी थाना पुलिस मौके पर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया lसामाजिक संस्थान खिदमत गार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्था के सेवा दारो की मदद से शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया रखवाया गया है l खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है l
पुलिस मामले की जांच कर रही है l