एक हप्ते से लापता युवक ,परिजनों ने एसपी के आगे लगाई गुहार
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर:एक हप्ते से लापता युवक का अभी तक नही चला पता,परेशान परिजनों ने बीकानेर एसपी कावेंद्र सागर को सौपा ज्ञापन,लगाई गुहार,
कोंग्रेस नेता फरमान कोहरी ने बताया की शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के बागीनाडा हनुमान मंदिर छिपो का मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय शाहाबाज पंवार उर्फ पोलो पुत्र मोहम्मद सदीक पंवार दिनांक 07.05.2025 से
लापता है।जो काफी खोजबीन के पश्चात् अभी तक नहीं मिल पाया है,।
इसकी सूचना दिनांक 08.05.2025 को पुलिस थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर में दी थी।जिसकी 10.05.2025 को एक रिपोर्ट दर्ज कर दी थी, जिसके पश्चात् आज दिन तक शाहाबाज पंवार उर्फ पोलो की कोई जानकारी नही मिली है और ना ही पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही शाहाबाज पंवार उर्फ पोलो को खोजने की गई है।
जिसके लिए आज शुक्रवार को बीकानेर एसपी कावेंद्र सागर को यह ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि युवक की खोजबीन करने तथा शाहाबाज उर्फ पोलो किसी अप्रिय घटना का शिकार न हो इसलिये जल्द
कार्यवाही अमल में लाई जावे। लापता युवक की माँ नजमा सहित अनेक रिस्तेदार औऱ मोहल्ले वासी साथ रहे