Movie prime

उदयवीर सिंह सोढा ओर यशु सांखला ने जीता दोहरा खिताब

 
,,

71 वी जिला स्तरीय शंकर लाल हर्ष स्मृति टेबल टेनिस  प्रतियोगिता का जो कि टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल बीकानेर में चल रही है ।आज दूसरे दिन 15 वर्ष बालक एंव बालिका वर्ग और 17 वर्ष बालक एंव बालिका वर्ग के रोचकपूर्ण मुक़ाबले खेले गए। आज का दिन उदयवीर सिंह सोढा ओर यशु सांखला के नाम रहा। दोनो ख़िलाडियो ने 15 वर्ष व 17 वर्ष बालक बालिका वर्ग का दोहरा खिताब अपने नाम किया।

आज के परिणाम इस प्रकार रहे
15 वर्ष बालक सेमीफाइनल मुकाबले में उदयवीर ने पीयूष को  2-0 से तथा वेदान्त बंसल ने चंद्रादित्य को 2-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया
फाइनल मुकाबले में उदयवीर सिंह सोढा  ने वेदान्त बंसल को  को 3-0 से हराकर 15 वर्ष बालक का खिताब जीता।
15 वर्ष बालिका के सेमीफाइनल मुकाबले में यशु सांखला ने मायरा को 2-0 से तथा मिताक्षी शर्मा ने उषा गोदारा को को 2-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया
15 वर्ष बालिका के फाइनल मुकाबले में यशु सांखला ने मिताक्षी शर्मा को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
17 वर्ष बालक मुकाबले में उदयवीर सिंह सोढा ने चन्द्रादित्य  को 2-0 से वेदान्त बंसल  ने पीयूष को 2-0 हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में उदयवीर सिंह सोढा ने वेदान्त बंसल को 3-2 से हराकर खिताब जीता।
17 वर्ष बालिका मुकाबले में यशु सांखला ने अनिष्का चौधरी  को 2-0 से तथा उषा  ने मायरा को 2-0 हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

17 वर्ष बालिका के फाइनल मुकाबले में यशु सांखला ने उषा गोदारा को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
कल दिनांक 09/01/2026 को 19 वर्ष बालक बालिका व महिला एंव पुरूष वर्ग के एकल मुकाबले खेले जाएंगे।