कर्मवान फाउंडेशन निकालेगा "हिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान" "शक्ति दर्शन यात्रा"
 Feb 11, 2025, 18:45 IST
                                                    
                                                
                                            
THE BIKANER NEWS  बीते वर्षों में बीकानेर हो या भारत का कोई भी गांव और शहर सब जगह "हिन्दू नववर्ष" मनाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इसी उत्साह को और आगे बढाने के उद्देश्य को लेकर बीकानेर का कर्मवान फाउंडेशन इस बार"हिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान" शक्ति दर्शन यात्रा निकालने जा रहा है।  यह यात्रा बीकानेर सहित 7 जिलों और 21 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी। 28 फरवरी को बीकानेर शहर के दम्माणी चौक में छोटा गोपालजी मंदिर से शुरू होकर 5 मार्च तक राज्य के सात जिलों में घूमेगी। इस यात्रा का समापन बीकानेर के नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में होगा। कर्मवान फाउंडेशन के तत्त्वावधान में निकलने वाली इस यात्रा में 10 चौपहिया वाहनों से 40 युवा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर हिन्दू नववर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए लोगों को जागृत करेंगे। यह यात्रा जहां-जहां से गुजरेगी वहां-वहां रात को नुक्कड़ सभाएं होंगी। इन नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों में यह जागृति लाने का प्रयास किया जाएगा कि लोग हिन्दू नववर्ष को न्यू ईयर की तरह सेलिब्रेट करें। इसके अलावा हर दिन रात को भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। यात्रा में शामिल लोग लोगों को इस बात के लिए भी जागृत करेंगे कि हिन्दू नववर्ष के पहले दिन लोग अपने घरों में दीप प्रज्वलन करें और रंगोली सजाए। इसके लिए यात्रा में शामिल युवा पत्रक वितरण भी करेंगे। इसके लिए 10 हजार से ज्यादा पत्रक छपवाए गए हैं। इन जिलों को कवर करेगी "हिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान" शक्ति दर्शन यात्रा यात्रा से जुड़े वेद व्यास ने बताया कि यह यात्रा बीकानेर से शुरू होगी। बीकानेर के बाद यह यात्रा फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, बालोतरा, जोधपुर जिले की 21 विधानसभा में लगभग 250 ग्राम पंचायतों में जन जागृति का कार्यक्रम रहेगा । यह यात्रा 1350 से 1400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा के पोस्टर का विमोचन केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने किया, पोस्टर विमोचन में संतोष पुरोहित, भगवान सिंह मेड़तिया, जसराज सिंवर, विक्रम राजपुरोहित, दाउ लहरी, उपस्थित रहे। यात्रा के लिए फाउंडेशन के पदाधिकारी जगह-जगह कर रहे हैं संपर्क यात्रा में लोगों के सहयोग के लिए फाउंडेशन के पदाधिकारी जगह-जगह संपर्क कर लोगों को इससे जुड्ने की अपील कर रहे हैं। । पदाधिकारियों ने इसके लिए शहर के समाजसेवी और गणमान्य लोगों से संपर्क किया है। शहर में यात्रा को लेकर होर्डिंग्स और बैनर लगाने का काम भी शुरू हो गया है। फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि हम यह चाहते हैं कि इस साल का नववर्ष लोग पिछले सालों की तुलना में अधिक धूमधाम से मनाए। इन मंदिरों के दर्शन करके आगे बढ़ेगी यह यात्रा 1. बीकानेर से रवाना होने के बाद कोड़मदेसर भैरव, कपिल मुनि, गिरिराजसर-गड़ियाला, बाप के भैरू होते हुए फलौदी के लटियाल माता के यहां रात्रि विश्राम करेगी। 2. रामदेवरा, जाजवालामाता, पोकरण के आशापुरा, भादरिया माता मंदिर, काली डूंगर, पनोदराय, नमडूंगर, तनोट, घंटियाली माता होते हुए जैसलमेर पहुंचेगी। यहां पर रात्रि विश्राम होगा। 3. तेमड़ाराय, उड़ काश्मीर (लोकदेवता बाबा रामदेव की जन्मस्थली) और आसोतरा जाएगी। 4. नाकोड़ा भैरव, जसोल, ओसियां माता, नागणाराय, चामुंडा माता मेहरानगढ़ होते जोधपुर पहुंचेगी। 5. खरनाल के तेजाजी मंदिर, नागौर, जांभोजी की तपोस्थली मुकाम होते हुए देशनोक पहुंचेगी। यहां से नागणेचीजी मंदिर होते हुए नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचकर इस यात्रा का समापन होगा।
                                            
