दैनिक यात्री संघ ने की इस रुट पर पैसेंजर गाड़ी चलाने की मांग
Jan 13, 2025, 18:41 IST
THE BIKANER NEWS.बीकानेर। दैनिक यात्री संघ द्वारा संघ के संयोजक कोडाराम भादू के नेतृत्व मे डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। डीआरएम के साथ हुई वार्ता के दौरान प्रतिदिन मंडल ने डीआरएम को बताया कि रतनगढ़ से बीकानेर के बीच पैसेंजर ट्रेन रद्द होने से दैनिक यात्रा करने वाले दैनिक वेतन भोगी मजदूरों, दूध बेचने वालों, सब्जी वालों, विद्यार्थियों, छोटे व्यापारियों को भयंकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर जितना पैसा कमाते हैं, उस मे से ज्यादातर पैसा उनके बस में आने जाने पर किराये मे ही खर्च हो जाता है। दैनिक मजदुरी करने वालो को भयंकर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस रूट पर लंबी दूरी की गाड़ियां चलाई जा रही है। माल गाड़ी चलाई जा रही है। यदि एक पैसेंजर ट्रेन चला दी जाए तो सुबह बीकानेर आना और शाम को बीकानेर से अपने घर पर जाने के लिए सुविधा हो जाएगी।
डीआरएम ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि एक ट्रेन चलाने की कोशिश करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में बेलसर के पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह स्याही, मानसिंह खींची, सोहनलाल गंग, सुरेंद्र मोदी आदि शामिल रहे। इससे पूर्व डीआरएम कार्यालय के सामने बैठक में मनोज, काशीराम, पंकज मोदी, रंजीत नापासर, अरुण, राजू दिल दलाणिया, मगाराम भादू गौरी शंकर विनोद बेणेश्वर आदि ने विचार व्यक्त किये।