बीकानेर के इस क्षेत्र के लोगो ने किया अनूठा प्रदर्शन, कीचड़ में बैठकर जताया विरोध
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-बारिश के दौरान पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित होता है। निगम व जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण हर बार क्षेत्रवासी परेशान होते हैं। बारिश का पानी और कीचड़ कई दिनों तक सड़कों पर जमा रहता है। लोगों का आवागमन दूभर बना रहता है। सोमवार को क्षेत्र निवासियों व दुकानदारों ने केसरिया हनुमान मंदिर के आगे अनूठा प्रदर्शन कर समस्याएं रखीं। मंदिर रोड के दुकानदार व मोहल्लेवासियों ने कीचड़ में ही बैठक विरोध प्रदर्शन किया। करीब पांच घंटे तक धरना चला। मौके पर एक भी निगम का अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे क्षेत्रवासियों में रोष बढ़ गया।
क्षेत्रवासियों ने यूं बयां किया दर्द
क्षेत्र निवासी सुनील कश्यप ने बताया कि बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने निगम आयुक्त से मुलाकात कर समस्याएं बताई। आयुक्त को बताया कि केसरिया हनुमान मंदिर रोड पर हर बारिश में पानी एकत्र रहता है। सड़क नीची है। पहले नाला बड़ा था, जिसे छोटा कर दिया गया है व कवर भी कर दिया है। इससे पानी की सुचारु निकासी नहीं हो पा रही है। कई दिनों तक पानी व कीचड़ एकत्र रहता है। आयुक्त ने जल्द सफाई कार्य करवाने का आश्वासन दिया। शाम को सफाई कार्य प्रारंभ हुआ। विरोध प्रदर्शन में बजरंग सारण, रुप चंद माली, लक्ष्मीनारायण, मंदिर पुजारी अंजनी कुमार शुक्ला, सुनील कश्यप, शंभू तंवर, गणेश, महावीर प्रसाद,चांद रतन, रामेश्वर प्रसाद आदि शामिल रहे।