Jaisalmerराजस्थान

बीआईएन जैसलमेर ने विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

THE BIKANER NEWS:-जैसलमेर, बुद्धिस्ट इन्टरनेशनल नेटवर्क के राष्ट्रीय संरक्षक मा. वामन मेश्राम के आह्वान पर चलाए जा रहे पांच चरणों में घोषित चरणबद्ध राष्ट्रव्यापी महाबोधी महाविहार मुक्ति आंदोलन के तहत बीआईएन व भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी शिवदानाराम राठौड़ के नेतृत्व में आंदोलन के तीसरे चरण में शनिवार को हनुमान चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली निकाल कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर प्रतापसिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया कि महाबोधि टेंपल एक्ट 1949 बौद्धों ने नहीं बनाया है यह ब्राह्मणों ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए बनाया हुआ षड्यंत्रकारी कानून है l
ज्ञापन में महाबोधि टेंपल एक्ट 1949 को रद्द करके इसकी जगह नया एक्ट बनाने एवं सभी सदस्य बौद्धों के बनाए जाने सहित विभिन्न मांग की गई l

भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी शिवदानाराम राठौड़ ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर बुद्धिस्ट इन्टरनेशनल नेटवर्क द्वारा पांच चरणों में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है जिसमें अगला चरण आगामी 9 अप्रैल को देशव्यापी जेल भरो आंदोलन तथा अंतिम चरण 1 जुलाई 2025 को भारत बन्द आंदोलन किया जाएगा l

ज्ञापन देते समय बुद्धिस्ट इन्टरनेशनल जिला अध्यक्ष महेंद्र बौद्ध रामदेवरा , भारत मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष बजरंगाराम परिहार , आदिवासी एकता परिषद जिला अध्यक्ष प्रेमाराम भील , केशराराम बारूपाल , प्रहलादराम पंवार , गिरधारीलाल कोहली, दिनेशकुमार हींगडा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!