
THE BIKANER NEWS जैसलमेरl कैलाश बिस्साl 24 मार्च 2025 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर की बैठक मंगलवार दिनांक 25 मार्च रामगढ़ में आयोजित होगी ।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रुधदान झीबा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर के प्रभारी चिरजींव लाल वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पूर्व विधायक रुपाराम धनदेव सहित इस बैठक में ब्लाक कांग्रेस जैसलमेर की कार्यकारिणी, मण्डल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस सदस्य पदाधिकारी, पार्षद एवं जैसलमेर ब्लाक के कांग्रेस जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुन्दन कुमावत ने बताया कि बैठक मंगलवार को प्रातः 11 बजे रामगढ़ में आसुतार रोड पर स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित होगी जिसमें जैसलमेर ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले सभी मण्डल अध्यक्ष और जैसलमेर नगर अध्यक्ष के साथ समस्त कांग्रेसजन शामिल होंगे।