breaking newsकोलकात्ताजुर्म
Breaking:-कुम्हारटोली घाट पर बैग में शव के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

कोलकाता खबर:- अहिरीटोला के पास मंगलवार सुबह बिना सिर के शव के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, कुम्हारटोली घाट पर रिश्ते में मां-बेटी दो महिलाएं टैक्सी से उतरी और घाट पर ट्रॉली बैग में कुछ था जिसको फेंकने की कोशिश कर रही थी, आसपास के लोगो ने जब उनको देखा तो उनको संदेह हुआ और पूछा तो ठीक से जबाब नही दे पाई, जिसकी सूचना पर, उत्तर पोर्ट थाना पुलिस पहुची और महिलाओ को गिरफ्तार किया है, ट्रॉली में शव किसी इंसान का है या किसी जानवर का ये अभी तक पता नही चला है,महिलाएं किसी जानवर का बता रही थी और आसपास के लोगो को किसी महिला के शव होने की आशंका है,फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।