Breaking: ढ्डों के चौक में घर मे लगी आग, घर का सामान जलकर हुआ राख

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,
बीकानेर के ढ्डों के चौक में एक घर लगी आग घर का सामान हुआ राख। आसपड़ोस वालो ने पानी डालकर आग पर पाया काबू।
मुकेश मारवाड़ी ने बताया की ढ्डों के चौक में मेरे जीजा जी के रिश्तेदार राहुल पाध्याय का घर है जहां सोमवार रात करीब 10 बजे शार्ट सर्किट की वजह घर के अंदर अचानक से आग लग गयी। जब आग लगी तो घर के सदस्य घर के बाहर बैठे थे।
घर के अंदर आग की लपटें देखी तो सभी दौड़कर आये। आग इतनी भयंकर थी कि घर के अंदर जाना मुश्किल था,आसपड़ोस के लोगो ने जैसे तैसे आग पे काबू पाया।
घर के मालिक राहुल उपाध्याय ने बताया कि आग से घर मे टीवी,पलंग,इनवर्टर, पंखे कपड़े सहित काफी सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर की दीवारें भी जगह जगह से फट गयी। आसपास वाले लोगो ने समय रहते काबू नही पाया होता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
आग जहां पर लगी उसके पास रसोई घर भी था जिसमे गैस सिलेंडर भी रखा था। आग से करीब 60 से 70 हजार का नुकसान हुआ है। स्थानीय पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुची और मौका मुआयना किया।