breaking newsबीकानेरहादसा

Breaking:-करमीसर क्षेत्र में लगी आग,चार युवक झुलसे

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर के करमीसर क्षेत्र में डंपिंग यार्ड में आग लगने से चार युवको के घायल होने की जानकारी मिल रही है, चारों घायलों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायलों की पहचान करमीसर निवासी 20 वर्षीय संजु पुत्र पप्पूराम, 20 वर्षीय राजा पुत्र रामदेव, 21 वर्षीय मनीष पुत्र गणपत राम व 21 वर्षीय नवीन पुत्र हुक्माराम के रूप में हुई है। चार में से 2 अधिक गंभीर बताए जा रहे हैं। वहीं अन्य लो भी काफी हद तक जले हैं।


घायलों को पीबीएम लेकर पहुंचे लोगों ने पहले सिलेंडर ब्लास्ट होने की बात कही। बाद में कहा कि चारों युवक डंपिंग यार्ड में बैठे सिगरेट पी रहे थे, चिंगारी गिरी और ब्लास्ट हो गया।

आशंका है कि डंपिंग यार्ड में कहीं केमिकल वेस्ट अथवा कोई ज्वलनशील पदार्थ पड़ा हो, जिस वजह से ब्लास्ट हुआ या आग लग गई होगी। घटना के कारणों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद होगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!