breaking newsबीकानेरहादसा
Breaking:-सवारियो से भरी मिनी बस पलटी,मची चीख पुकार,घायलों को भेजा पीबीएम

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, बीच सड़क पर मिनी बस पलटी। 12 से 15 लोग घायल होने की मिल रही है जानकारी,
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा बुधवार को एनएच 11पर सेरूणा बस स्टैंड पर हुआ है। मौके पर पहुंची सेरूणा पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलो को भेजा ट्रोमा सेंटर बताया जा रहा है कि किसी गोवंश के अचानक सामने आने से मिनी बस पलट गयी, मची चीख पुकार,
सभी भी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे है।,बस में लगभग 25 लोग थे सवार जो किसी कार्यक्रम में जाकर लौट रहे थे बीकानेर,
घायलों को उपचार के लिए भेजा पीबीएम अस्पताल।