करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत
 Oct 11, 2022, 12:27 IST
                                                    
                                                
                                            करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार घटना मूंडसर गाँव की है। जहां काम करते हुए युवक की मौत हो गई है। मृतक मूंडसर के रामसर का निवासी है। मृतक सुंदरलाल पुत्र शेराराम बिजली कम्पनी के ठेकेदार के यहां काम करता था।करंट लगने से उसकी मौत हो गई फिलहाल शव का पोस्टमार्टम हो रहा है।

