Movie prime

नयाशहर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,3 बाइक चोर किए गिफ्तार

 
नयाशहर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,3 बाइक चोर किए गिफ्तार

बीकानेर। पिछले काफी दिनों से शहर में बाइक चोट
सक्रिय रूप से बाइक पार कर रहे थे। इसी को ध्यान मे
रखते हुए नयाशहर पुलिस व डीएसटी टीम ने सयुक्त
रूप से कार्यवाही करते हुए 3 बाइक चोर को पकड़ा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडनिया के
निर्देशन पर एक टीम गठन कर बाइक चोर को पकड़ा
है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 3 बाइक चोर पकड़े
उससे 18 बाइक बरामद व 5 मोबाइल जब्त किया है।
नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि 5
मोबाइल की छीने की वारदातों को भी दिया अंजाम
दिये थे उनको पकड़ा है। पुलिस ने इनको ट्रेस आऊट
कर दबोचा है।