पुलिस महकमे में बदलाव,इन थानाधिकारियो का हुआ तबादला
Jul 14, 2022, 14:24 IST
THE BIKANER NEWS,बीकानेर। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने एक आदेश जारी कर पुलिस निरीक्षकों व दस सब इस्पेक्टरों के तलादले कर दिये है। इनमें सदर थानाधिकारी सत्यनाराण गोदारा को श्रीगंगानगर,बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा को श्रीगंगानगर,कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा को हनुमानगढ़,एसपी ऑफिस से सुभाष बिजारणिया को चूरू स्थानान्तण किया गया है। वहीं अशोक विश्नोई का हनुमानगढ़ से चूरू तबादला हुआ है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस निरीक्षक चार साल से अधिक समय से यहां टिके हुए थे। इसके अलावा करीब दस सब इंस्पेक्टर भी स्थानान्तरित होने के समाचार है।