Movie prime

फिल्पकार्ड के सभी डिलेवरी बॉय ने कंपनी के खिलाफ की हड़ताल

 
फिल्पकार्ड के सभी डिलेवरी बॉय ने कंपनी के खिलाफ की हड़ताल
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 11 जून,  बीकानेर में ऑनलाइन सामान की डिलेवरी के सब से बड़े हब फिल्पकार्ट में काम करने वाले सभी डिलेवरी बॉय ने एक साथ  हड़ताल कर दी है। जिसे कंपनी की मुश्किलें बढ़ गयी है और आप ने भी सामान मंगवाया है तो आपको भी अब हड़ताल टूटने तक इंतजार करना होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलभ गार्डन रोड पटेल नगर में बने फ्लिप ई-क्राफ्ट ऑफिस में जो लड़के डिलेवरी का काम करते है उनको पहले किसी कस्टमर के एक से ज्यादा पैकेट की  डिलेवरी  करते थे तो उसका पेमेंट बराबर मिलता था  अब  एक से ज्यादा जो भी पैकेट किसी एक कस्टमर को डिलेवरी करेगे तो एक का जितना पेमेंट मिलेगा अगले का उसे आधा ही मिलेगा। इस लिए उन सब मे रोष है और उनका कहना है कि हम लोग भयंकर गर्मी और सर्दी में काम करते है तो हमे पहले के जितना ही हक मिलना चाहिये नही तो हम काम नही करेंगे।फिलहाल सभी लड़के काम छोड़ कर चले गए है। देखे वीडियो और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे👇👇 https://youtu.be/3euZk3gYSdI?si=xG6CRKcPfMj3uiJb