राजस्थान चयन बोर्ड ने फिर निकाली इतने पदों पर भर्तियां
Jun 16, 2022, 18:17 IST
THE BIKANER NEWS.राजस्थान में एक बार फिर बेरोजगार युवकों के लिए भर्ती का पिटारा खोला है। बीपीएड धारी बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान चयन बोर्ड ने शरीरिक शिक्षकों के 5546 पदों पर भर्ती निकाली है। बोर्ड ने इस पदों पर भर्ती निकालते हुए विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों में से 647 टीएसपी, 4899 पद पर नॉन टीएसपी क्षेत्र से भरे जाने है।इच्छुक अभ्यर्थी 23 जून से 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।