सुबह सुबह हुआ कोरोना अटेक, एक साथ आए इतने संक्रमित
Jun 10, 2022, 10:08 IST
THE BIKANER NEWS.बीकानेर।बीकानेर में एक बार कोरोना संकट पुनः शुरू हो गया है।कोरोना ने बीकानेर में पांव पसारने शुरू कर दिए है।एक बार फिर जरूरत है सचेत रहने की।आज पहली लिस्ट में 12 रोगी सामने आए हैं।यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने दी।