Movie prime

17 वर्षीय किकेट प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं का बीकानेर पहुँचने पर किया स्वागत

 
17 वर्षीय किकेट प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं का बीकानेर पहुँचने पर किया स्वागत
THE BIKANER NEWS  68 वी राज्यस्तरीय 17 वर्षीय क्रिकेट छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन राजसमन्द में किया गया जिसमे बीकानेर की बालिकाओ ने फाइनल मुकाबला जीत कर विजेता का कप अपने नाम किया। बीकानेर पहुचने पर टीम का स्वागत उपजिशिअ अनिल बोड़ा, भूतपूर्व कोच मंगलचंद रंगा, समाजसेवी माणक व्यास ने किया गया। बालिकाओ की जीत पर व्यवसाई संजय भाई, तरुण खत्री, समाजसेवी सुरेंद्र आचार्य, शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र हर्ष,अभिषेक, परमेन्द्र सिंह ने बालिकाओ के उत्साहवर्धन के लिए सभी बालिकाओ को क्रिकेट किट देकर उत्साहवर्धन किया। टीम के सदस्यों गोपाल गोदारा, सूची सरदाना कोच, मैना बिश्नोई छात्रा प्रभारी , विकास गोदारा आदि का भी संजय भाई द्वारा टी शर्ट देकर आभार व्यक्त किया।