Movie prime

बीकानेर आ रही बस भिड़ी ट्रेलर में,एक की मौत,कई घायल,मरीज को लेकर आरही 108 ने घायलों को तुरंत पहुँचाया ट्रोमा सेंटर

 
बीकानेर आ रही बस भिड़ी ट्रेलर में,एक की मौत,कई घायल,मरीज को लेकर आरही 108 ने घायलों को तुरंत पहुँचाया ट्रोमा सेंटर

THE BIKANER NEWS:;बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर जा रही बस भिड़ी ट्रेलर में, एक की मौत, 11 घायल

बीकानेर में रविवार दोहपर 3.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर जा रही सालासर-बीकानेर रूट की लोक परिवहन बस बीकानेर एवं रायसर गांव के बीच में अपने आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से जाकर टकरा गई।


नेशनल हाईवे पर हुई इस दुर्घटना में 1 जने की मौत एवं 12 जनों के घायल होने की सूचना मिल रही है। दुर्घटना में पुनम 32, राकेश 30, हिमांशी 3, भीमसिंह 32, बिरमादेवी 60, भूमिका 4, लक्ष्मीदेवी 50, सुशीला 50, पूनम 40, नैतिक 2, नरेश 30, इब्राहिम 32, शिव करण 35, दिनेश 43, जगदीश 24, महावीर 23, अंकिता आदि घायल हो गए है

वहीं एक महिला की मौत हो गई है। मौके पर घटना के तुरंत बाद ही श्रीडूंगरगढ़ 108 एम्बुलेंस पहुंची एवं कई घायलों को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ 108 एम्बुलेंस में 108 कार्मिक नरेश महला श्रीडूंगरगढ़ से रैफर पेशेंट को लेकर बीकानेर जा रहे थे एवं रास्ते में दुर्घटना के तुंरत बाद पहुंचने के कारण पेशेंट के साथ साथ दुर्घटना में घायलों को भी ट्रोमा पहुंचाया।

इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ के तुलसी मेडिकल चिकित्सालय की एम्बुलेंस जो कि बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ लौट रही थी उसमें भी घायलों को बीकानेर भेजा गया। ट्रोमा में श्रीडूंगरगढ़ आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार श्याम सैन भी पहुंचें एवं घायलों के पहुंचने से पहले ही ट्रोमा सेंटर में बड़ी दुर्घटना की जानकारी दी। मौके पर गुजर रहे धनेरू सरपंच मोहन स्वामी ने भी घायलों को संभाला एवं टोल कंपनी की एम्बुलेंस, क्रेन, नापासर पुलिस भी पहुंची है घायलों को बीकानेर भेज कर यातायात सुचारू करवाया।