Movie prime

देशनोक धरना सिमिति के समर्थन में दो दिन बंद रहेंगे सभी प्रतिष्ठान,सेन समाज ने बैठक में लिया निर्णय

 
,,

THE BIKANER NEWS:बीकानेर, बीकानेरजिले के देशनोक ओवरब्रिज पर पिछले महीने हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे को एक महीना बीत जाने के बावजूद प्रशासन और सरकार की ओर से अब तक मृतकों के परिजनों को कोई मुआवजा या आर्थिक सहायता नहीं दी गई है.

इसी के विरोध में देशनोक ब्रिज हादसा संघर्ष समिति द्वारा पिछले 7 दिनों से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. धरने के सातवें दिन सोमवार को लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. सरकार की चुप्पी के विरोध में संघर्ष समिति ने बीकानेर बंद का आह्वान किया, जिसे व्यापारियों और स्थानीय जनता का व्यापक समर्थन मिला.


इस के बाद कल कर्मचारी मैदान में देशनोक पुल हादसा संघर्ष समिति श्री सूर्य सैन जागृति क्षोर कार्य संघ एवं ब्यूटी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को विशेष बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में देशनोक संघर्ष समिति के समर्थन में सैन समाज के सभी प्रतिष्ठानों को 24 अप्रैल को पूर्णतया बंद रखने का निर्णय लिया। साथ ही 25 अप्रैल को जगतशिरोमणि सैन महाराज की जयंती पर भी सभी प्रतिष्ठानों का अवकाश होगा। बैठक में अध्यक्ष जय नारायण मारू, गोपाल, पूनम, श्रवण मारू, मारू, कमल,मुकेश, झंवर, नथमल, सोहन, गणेश आदि मौजूद रहे।