Movie prime

Amrit Bharat Express: नागरिकों के लिए खुशखबरी, बिहार से चलेंगी चार नई ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’, पीएम 18 जुलाई को दिखाएंगे हरी झंडी

 
Amrit Bharat Express

Amrit Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने कम किराए पर बेहतर सुविधाओं के साथ चार नई 'अमृत भारत एक्सप्रेस' ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें बिहार के विभिन्न शहरों से चलेंगी, जिससे बिहार की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। प्रधानमंत्री इनमें से पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।



कौन सी ट्रेनें चल रही हैं?

ये चार नई 'अमृत भारत एक्सप्रेस' ट्रेनें निम्नलिखित मार्गों पर चलेंगी, राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली, दरभंगा से लखनऊ, मालदा टाउन से भागलपुर वाया लखनऊ, गोमती नगर।Amrit Bharat Express



पटना-नई दिल्ली 'अमृत भारत एक्सप्रेस' अनुसूची

रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रचार दिलीप कुमार ने कहा कि राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) और नई दिल्ली के बीच चलने वाली पहली ट्रेन का उद्घाटन 18 जुलाई, 2025 (शुक्रवार) को किया जाएगा।Amrit Bharat Express



उद्घाटन दौरा

ट्रेन संख्या 03261 (राजेंद्र नगर से नई दिल्ली) यह 18 जुलाई को सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर से रवाना होगी। यह पटना (12:00-12:10) दानापुर (12:30-12:35) आरा (1:15-1:20) बक्सर (2:10-2:15) पं.



ट्रेन संख्या 03262 (नई दिल्ली से राजिंदर नगर) अगले दिन, 19 जुलाई 2025 को, यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 6:00 बजे रवाना होगी। यह गाजियाबाद (6:38-6:40) गोविंदपुरी (12:25-12:30 बजे) सूबेदारगंज (3:00-3:05 बजे) से होकर गुजरेगी।



31 जुलाई से नियमित सेवा।

राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (दैनिक)
ट्रेन संख्या 22361 (राजेंद्र नगर से नई दिल्ली) 31 जुलाई 2025 से, ट्रेन प्रतिदिन शाम 7:45 बजे राजिंदर नगर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 22362 (नई दिल्ली से राजिंदर नगर) 1 अगस्त, 2025 से, ट्रेन नई दिल्ली से प्रतिदिन शाम 7:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी।Amrit Bharat Express



ट्रेन में क्या होगा?

इन 'अमृत भारत एक्सप्रेस' ट्रेनों में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें निम्नलिखित सुविधाएं होंगीः
2 एसएलआरडी कोच 11 जनरल कोच 8 स्लीपर कोच 1 ईटरी (पेंट्री कार) कोचAmrit Bharat Express