Movie prime

हरियाणा PPP डाटा से बड़ा खुलासा!  2779 लोगों की 2 या उससे अधिक पत्नियां, यह जिला सबसे आगे 

सरकार ने राज्य की सभी कल्याणकारी योजनाओं को फैमिली आईडी ( Haryana Family ID Update )से जोड़ दिया है। इसके तहत हर व्यक्ति को अपने परिवार पत्नी, बच्चों आदि की पूरी जानकारी दर्ज करनी होती है।
 
Haryana News, PPP data reveals, Haryana News, Haryana Hindi News

Haryana PPP Update : हरियाणा में PPP डाटा में बड़ा खुलासा हुआ है।  बता दे कि हरियाणा में 2779 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी एकल परिवार में दो या दो से अधिक पत्नियां दर्ज हैं। बता दे कि यह जानकारी परिवार पहचान पत्र (PPP) के डाटा विश्लेषण के दौरान सामने आई है। इन लोगों ने अपनी फैमिली आईडी में पत्नियों के साथ-साथ उनके बच्चों की भी जानकारी दी है। 

हरियाणा फॅमिली आईडी में 15 लोगों की तीन पत्नियां 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2761 व्यक्तियों की दो पत्नियां, 15 लोगों की तीन, जबकि तीन व्यक्तियों की तीन से अधिक पत्नियां दर्ज हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह विवरण लोगों द्वारा स्वयं दर्ज किया गया है, इसलिए इसे सही माना जा रहा है।

फैमिली आईडी ( Haryana Family ID Update ) से जुड़ी योजनाएं और नियम

हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी कल्याणकारी योजनाओं को फैमिली आईडी ( Haryana Family ID Update )से जोड़ दिया है। इसके तहत हर व्यक्ति को अपने परिवार पत्नी, बच्चों आदि की पूरी जानकारी दर्ज करनी होती है। फैमिली आईडी ( Haryana Family ID Update )के बिना किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल सकता। हालांकि, प्राधिकरण के अनुसार किसी व्यक्ति की पत्नी या बच्चों का औपचारिक सत्यापन नहीं किया जाता, केवल जाति और आय का सत्यापन होता है।Haryana PPP Update

जिलेवार आंकड़े: नूंह में सबसे ज्यादा बहुपत्नी विवाह


डाटा के अनुसार, बहुपत्नी विवाह के सबसे ज्यादा मामले नूंह जिले में दर्ज हुए हैं। यहां 353 लोगों की एकल परिवार में दो पत्नियां हैं। 

बाकी जिलों का हाल 

फरीदाबाद: 267
पलवल: 178
करनाल: 171
गुरुग्राम: 157
हिसार: 152
जींद: 146
सोनीपत: 134
सिरसा: 130
पानीपत: 129
फतेहाबाद: 104
यमुनानगर: 111