राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट, आज ही करें ये काम, तीन दिन के भीतर मिलेगा फ्री बिजली का लाभ
Ration Card Update : जम्मू-कश्मीर बिजली विकास विभाग ने JPDCL (जम्मू) और KPDCL (श्रीनगर) के प्रबंध निदेशकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने प्रबंध निदेशकों से 3 दिनों के भीतर अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के लाभार्थियों का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा है।
यह निर्देश पूरे केंद्र शासित प्रदेश में AAY उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के प्रस्ताव का हिस्सा है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पहले से प्रसारित निर्धारित प्रारूप में डेटा सांझा करें। इस पहल का उद्देश्य केंद्र प्रायोजित AAY योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत प्रदान करना है।Ration Card Update
अधिक मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के राशन कार्ड धारकों से कहा गया है, कि वह अपने राशन कार्ड जल्द से जल्द सबमिट करवाएं।Ration Card Update
लोग अपने राशन कार्ड लेकर इधर न भटके वह अपने ही गांव में जहा कोई कम्प्यूटर पर ऑनलाइन करता है, उसके पास जाएं और वह आपको ई बिल निकालकर देगा,Ration Card Update जिस पर लोगों का फोन नंबर व आधार नंबर होगा। इसके बाद इस ई बिल को अपने सेक्टर में बिजली विभाग में संबंधित लाइनमैन, इंचार्ज सौंप दीजिए।