BIKANER:-खाजूवाला से राफेल के उड़ान की चर्चाओं का बीच खेत की रोही में मिला 6-7 फिट लंबा उपकरण,लोग बता रहे है मिसाइल का खोल-,देखे वीडियो
THE BIKANER NEWS::-बीकानेर,देर रात पाक के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद बीकानेर के खाजूवाला से राफेल के उड़ान की चर्चाओ के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो हो रहा है वायरल,
ग्रामीणों में बना चर्चा का विषय। आपको बता दे कि बीकानेर जिले के खाजुवाला से राफेल के उड़ान भरने की खबरों के बीच एक वीडियो क्षेत्र के
गांव बंधनाऊ से आ रहा है। जहां रोही के एक खेत में करीब 6 से 7 फीट बड़ा मिसाईल का खोल गिरने की खबर आ रही है,।
गांव बंधनाऊ के रामप्रसाद जोशी के खेत में यह खोल पड़ा मिला है एवं यहां लोगों ने रात को तेज चमक देखने एवं धमाका सुनने का दावा भी किया है। विदित रहे कि बंधनाऊ, मोमासर, उदरासर, सुरनजसर आदि गांवों में जोरदार धमाका सुने जाने के बाद लोगों ने रात से ही एक दूसरे को फोन लगाने शुरू कर दिए थे ।
अब सुबह मिसाईल का खोल मिलने पर बंधनाऊ की रोही में ग्रामीणों की भीड़ लग गई है एवं जबरदस्त कौतुहल देखा जा रहा है। इस हमले में पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आंतकी मारे जाने की खबरें आ रही है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नही मिल पाई है। the bikaner news इस वीडियो की पुष्टि नही करता
देखे वीडियो👇👇