Movie prime

Breaking:-" फ़ेसबुक पर फेक एकांउट से विधायक व्यास पर बेबुनियादी आरोप लगाना पड़ सकता है भारी,भाजपा नेता किराडू ने फेंक आईडी से पोस्ट करने वाले के  खिलाफ  नयाशहर थाने में दर्ज कराई शिकायत

 
''

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर;- बीकानेर पश्विम विधायक जेठानंद व्यास के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी से बेबुनियादी आरोप लगाने वाली पोस्ट और आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा। भाजपा नेता राजकुमार किराडू अपने समर्थकों के साथ पहुचे नयाशहर थाना दर्ज करवाई शिकायत।

 

भाजपा नेता किराडू ने कहा की  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कई ऐसी फर्जी आईडी चल रही है जिनका कोई नाम नही है और वो लगातार विधायक व्यास के खिलाफ अमर्यादित भाषा और बेफिजूल के आरोप लगा रहे है।

 

किराडू ने नयाशहर थाने में दी शिकायत में बताया कि जब मेने अपना फेसबुक अकाउंट देखा तो वहां मैनें "वार्ड पार्षद बीकानेर" नाम की फेसबुक आईडी से  एक पोस्ट देखी जिसमें वर्तमान विधायक माननीय जेठानन्द जी व्यास के खिलाफ उनके बदनाम करने की नियत से गलत पोस्ट डाली गयी थी उक्त पोस्ट से माननीय विधायक जी की छवी को घूमील करने की कोशिश की जा रही है' उक्त वार्ड पार्षद बीकानेर" की ID की जाँच की जाए व इससे जुडी अन्य फर्जी 20 से ज्यादा फर्जी आईडी की भी जांच की जाए तथा उन एकाउंट को जो चला रहे है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही. अमल में लाई जाये उन आईडी से सामाजिक सोहाई को खराब करने व सम्मानित व सवैधानिक पद पर बैठे व्यक्तियों' की गरीमा को घूमील करने का प्रयास किया जा रहा है।  और जो कोई भी वार्ड पार्षद बीकानेर की आईडी को चला रहा है उसको गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाये जिससे समाज मे सामनज्य बन
रहे तथा माननीय विधायक जी की छवी को घूमील होने से बचाया जा सके।

नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया की  राजकुमार किराडू की शिकायत के आधार पर जांच कर रहे है और साइबर सेल की मदद से जल्द ही उक्त आईडी  को चलाने वाले का पता किया जाएगा और जो भी उचित कार्यवाही होगी कि जाएगी।