Breaking:-कोडमदेसर भैरव मंदिर रोड पर पलटी गाड़ी
Mar 14, 2025, 16:27 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शुक्रवार दोपहर को हुआ हादसा, लेकिन नही हुई कोई जनहानि,।मिली जानकारी के अनुसार आज कोडमदेसर भैरुं जी मन्दिर वाली रोड पर एक बोलेरो गाड़ी पलट गयी,गाड़ी में सवार युवती के आई मामूली चोट।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार भैरव द्वार के अंदर वाली रोड पर ये हादसा हुआ। जहा एक पत्थर से टकराने के बाद गाड़ी ने दो से तीन बार पलटे खाये और फिर सड़क उलटी हो गयी।
गाड़ी में सवार चालक के साथ एक युवती भी थी। जिसके मामूली चोट लगी है। आने जाने वाले लोगो ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला। देखने वालों ने बताया कि ये भैरव बाबा का चमत्कार ही है कि इतनी बार गाड़ी पलटने के बाद भी सवारियों के कुछ नही हुआ