मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे में नजर आयी खामियां,कॉंग्रेसी नेता हाथों में तख्तियां लिए काफिले में घुसे,जताया विरोध।देखे वीडियो
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर में शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दौरे के दौरान नजर आई खामियां, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक,कोंग्रेसी नेताओ ने काफिले के आगे आकर जताया विरोध और दिखाई तख्तियां।
आपको बता दे 22 मई को बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित
यात्रा से पहले आज बीकानेर आए सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक होना सामने आया है। सीएम के गुजरते काफिले के बीच कोंग्रेस के नेता घुस गए। उन्होंने हाथों में तख्तियां दिखाकर भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य पर तिरंगे का अपमान
करने का आरोप लगाया और जताया विरोध
आपको बता दे जयपुर में सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा विधायक बाल मुकुंदाचार्य का तिरंगे से पसीने पोंछने का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद आज जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने काफिले के साथ रानी बाजार ओवरब्रिज के ऊपर से गुजर रहे थे। इस दौरान भीड़ में खड़े देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर कांग्रेस के महासचिव आनन्द जोशी,
कांग्रेस नेता श्रीकृष्ण गोदारा, अभिमन्यु हाथ में तख्तियां लेकर काफिले की ओर भागे।
इस दौरान आनन्द जोशी सबसे पहले काफिले के पास पहुंचे। जोशी ने 'सीएम साहब होश में आओ...' के नारे के साथ तख्तियां दिखाई। हालांकि हर बार मुख्यमंत्री के आने पर कांग्रेस नेताओं पर नजर रखी जाती है। लेकिन पता नही इस बार पुलिस नजर
रखने के बाद भी चूक कैसे हो गई। क्यों की रानी बाजार ओवरब्रिज के पास काफी देर से ये कांग्रेस नेता तख्तियां लेकर खड़े थे लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद अचानक से ये घटनाक्रम हुआ और फिर पुलिस की नजर पड़ने पर कांग्रेस नेताओं को दूर किया गया
देखे वीडियो👇👇👇
https://www.instagram.com/reel/DJwG0J9zSWd/?igsh=MTM1eWh5MDhnYzNuNA==।