स्वर्णनगरी मंदिर की प्राचीर दीवारों राजस्थानी पोशाकों का अतिक्रमण
Mar 21, 2025, 12:11 IST
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी के दुर्ग की तलहटी पर स्थित रामदेव बाबा के मंदिर की प्राचीर दीवारों पर राजस्थानी पोशाकों का व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण से सराबोर कर रखा हैl
जो दुर्ग की सौंदर्यता पर प्रश्न चिन्ह से सराबोर हो रहा हैlसंबंधित प्राचीर दीवारों को प्रशासन मुक्त कर धार्मिक स्थल की सौंदर्यता के साथ सोनार दुर्ग के छाया चित्र पर्यटक स्वयं के कैमरे में सुगमता से कैद कर सकेl