पापड़ फेक्ट्री में लगी आग,माल और एक वाहन जलकर राख
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, पापड़ की फैक्ट्री और गोदाम में लगी आग,। गोदाम में पड़े
पापड़ और मौके पर खड़ी मारुति वैन जलकर हुई राख,बीकानेर के नापासार की घटना। जहा देर रात लगी आग। आग लगने की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।
आग की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी।मौके पर पहुंचे। तब तक आग में सब कुछ जल चुका था ।नापासर में नगर पालिका के पीछे स्थित पापड़ फैक्ट्री से सुबह लोगों को धुआं उठता नजर आया। थोड़ी देर में आग की लपटें नजर आने लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में खड़ी एक मारुति वैन और लगभग 5 क्विंटल पापड़ जलकर राख हो गए।
पुलिस अधिकारी, जवानों और ग्रामीणों ने पानी फेंककर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा
हादसा नहीं हुआ। फिलहाल आग
लगने का कारण पता नहीं चला है।
अभी तक थाने में इस संबंध में कोई
मामला दर्ज नहीं हुआ है।