Movie prime

Haryana Bulldozer Action: गुरुग्राम में अचानक मचा हड़कंप, नगर निगम ने की अवैध निर्माण की 500 बिल्डिंग को तोड़ने की तैयारी

नगर निगम गुरुगाम ने फिलहाल 500 इमारतों की सूची तैयार की है। इनमें से पहले चरण में 20 इमारतों को अगले हफ्ते ध्वस्त किया जाएगा। चारों जोनों से पांच-पांच इमारतें चुनी गई हैं ताकि कार्रवाई हर इलाके में समान रूप से हो। निगम की तैयारी भी इस बार पूरी है।
 
gurgaon-common-man-issues,Gurugram Nagar Nigam, Gurugram Bulldozer Action,illegal buildings,corporation bulldozer,Gurugram illegal construction,municipal corporation Gurugram,illegal building demolition,town planning violations,building code enforcement,property law infringements,Gurugram development control

Haryana News : शहर में नियमों को ताक पर रखकर बनाए जा रहे अवैध बहुमंजिला भवनों के विरुद्ध अब नगर निगम गुरुग्राम सख्त रुख अपनाने जा रहा है। निगम ने साफ कर दिया है कि सिर्फ सील करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि सीधे अवैध निर्माण ढहाए जाएंगे। तीन साल बाद पहली बार निगम इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर रहा है।

500 इमारतों की सूची तैयार

नगर निगम गुरुगाम ने फिलहाल 500 इमारतों की सूची तैयार की है। इनमें से पहले चरण में 20 इमारतों को अगले हफ्ते ध्वस्त किया जाएगा। चारों जोनों से पांच-पांच इमारतें चुनी गई हैं ताकि कार्रवाई हर इलाके में समान रूप से हो। निगम की तैयारी भी इस बार पूरी है।

भारी मशीनरी, मजदूर और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहेंगे ताकि विरोध या किसी अप्रिय घटना की संभावना न रहे। निगम का मानना है कि किराये और मुनाफे के लालच में लोग नियमों को अनदेखा कर रहे हैं, जिससे शहर की मूलभूत सुविधाएं जैसे सीवर और पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है।Haryana News


वैध निर्माण की प्रक्रिया फिलहाल अटकी

दिलचस्प बात यह है कि जहां अवैध इमारतों पर निगम कड़ा रुख दिखा रहा है, वहीं वैध निर्माण की प्रक्रिया फिलहाल अटकी हुई है। पिछले दो महीनों से भवन नक्शा पास करने वाला होब-पास सिस्टम बंद पड़ा है जिससे कानूनी तौर पर निर्माण करवाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

लोगों का कहना है कि प्रशासन को दो मोर्चों पर काम करना होगा, अवैध निर्माण रोकना और साथ ही वैध अनुमति की प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाना।Haryana News