Movie prime

Haryana CET 2025 : हरियाणा में CET परीक्षा की तारीखों का एलान, इस दिन होगा एग्जाम, इन चीजों पर रहेगी पूर्णंतय रोक 
 

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) की डेट फाइनल हो चुकी है। CM नायब सैनी से चर्चा के बाद HSSC आज एग्जाम की डेट जारी कर सकता है। CMO के सूत्रों का कहना है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह यानी 26 और 27 जुलाई को HSSC एग्जाम करा सकता है।
 
Haryana CET 2025, Haryana CET 2025 exam date Final, HSSC Release Order, Haryana Government Job,

Haryana CET Exam dateहरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) की डेट फाइनल हो चुकी है। CM नायब सैनी से चर्चा के बाद HSSC आज एग्जाम की डेट जारी कर सकता है। CMO के सूत्रों का कहना है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह यानी 26 और 27 जुलाई को HSSC एग्जाम करा सकता है। ये दोनों तारीखें शनिवार और रविवार के दिन पड़ रही हैं।

CET के लिए करीब 1,350 सेंटर बनाए गए हैं, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सिक्योरिटी के पैरामीटर पर फिट नहीं होने पर 334 एग्जाम सेंटरों घटा दिए हैं। ग्रुप-C के लिए होने वाले इस CET के लिए 13.47 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

CET के लिए 2 पार्ट में होगा सिलेबस

पहले में 75 प्रतिशत प्रश्न जनरल नॉलेज, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, अंग्रेजी, हिंदी के साथ-साथ कंप्यूटर के होंगे।

25 प्रतिशत प्रश्न हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण और संस्कृति से संबंधित रहेंगे।

ग्रुप ८ के लिए पेपर 12वीं कक्षा के लेवल का रहेगा।

जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी और एससी वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।

एग्जाम सेंटर में ये चीजें ले जाने पर रोक

मोबाइल ,केलकुलेटर ,धूप का चश्मा ,बेल्ट, हैंडबैग, स्मार्ट वॉच, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेयर पिन ,ताबीज, टोपी ,टोपा , किताबें ,नोट्स परिचय