Movie prime

Haryana: हरियाणा बिजली मंत्री विज का बड़ा एक्शन! JE को किया सस्पेंड, साथ ही किया ये बड़ा एलान 

विज ने एक JE को निलंबित कर दिया गया है और अन्य की भी जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। विज ने कहा है कि इस दुर्घटना में जान जाने वालों के परिवारों की उन्होंने उचित मुआवजा देने के आदेश जारी कर दिए हैं। Haryana
 
Anil Vij, people died due to electric shock in hisar, electric shock News, Haryana News

Haryana news: हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि प्रदेश के हिसार जिले में  मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बारिश के दौरान हरियाणा के हिसार में हाईटेंशन लाइन टूटने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मामले मंत्री अनिल विज ने JE पर बड़ा एक्शन लिया है।  साथ ही मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। 

JE को किया सस्पेंड
मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा है कि इसमें एक JE को निलंबित कर दिया गया है और अन्य की भी जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। विज ने कहा है कि इस दुर्घटना में जान जाने वालों के परिवारों की उन्होंने उचित मुआवजा देने के आदेश जारी कर दिए हैं। Haryana


 

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि हिसार में दर्शन अकादमी स्कूल, मिर्जापुर रोड हिसार के पास 33 केवी सब-स्टेशन, सेक्टर 1 और 4, हिसार से निकलने वाले 11 केवी एमजी क्लब फीडर के टूटे हुए कंडक्टर के कारण हादसा हुआ था। टूटे हुए कंडक्टर के संपर्क में आने के कारण चाचा-भतीजा सहित 3 की जान चली गई थी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, विज ने बताया कि निदेशक संचालन और निदेशक परियोजनाओं की एक समिति जांच कर रही है। आज जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।