Movie prime

Haryana HBSE Result Out : हरियाणा बोर्ड 12वीं का परिणाम हुए जारी, जानें इस बार किसने बाजी मारी 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार एवं सचिव डॉ मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है।
 
Haryana HBSE Result Out : हरियाणा बोर्ड 12वीं का परिणाम हुए जारी, जानें इस बार किसने बाजी मारी 

Haryana HBSE Result Out : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रहे है।  बता दे की अभी अभी लाखों छात्रों का इन्तजार खत्म हो गया है।

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार एवं सचिव डॉ मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।

चोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 फीसदी रहा है। 

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 193828 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे.Haryana HBSE Result Out


 जिनमें से 166031 उत्तीर्ण हुए तथा 7900 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 97561 प्रविष्ठ छात्राओं में से 87227 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतला 89.41 रही, जबकि 96267 छात्रों में से 78804 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 81.86 रही।


 इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 7.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। उन्होंने बताया कि कला संकाय में पास प्रतिशतता 85.31, विज्ञान संकाय में 83.05 तथा कॉमर्स संकाय में 92.20 रही है।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 84.67 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 86.98 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.94 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.03 रही है। Haryana HBSE Result Out


उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला जीन्द टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज सायं से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।

HBSE 12th Result 2025 Out Soon: कैसे चेक करें?

सबसे पबले bseh.org.in पर जाएं Haryana HBSE Result Out
‘BSEH Results’ टैब पर क्लिक करें
कक्षा 12 के परिणाम लिंक का चयन करें
अपना रोल नंबर दर्ज करें
अपना परिणाम सबमिट करें और देखें
संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड या प्रिंट करें.