Haryana IAS HCS Transfer : हरियाणा में फिर लगी तबादलों की झड़ी! IAS और HCS अधिकारियों का ट्रांसफर, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
IAS अधिकारी दीपक बाबूलाल को कैथल में नगरपालिका कमिश्नर बनाया गया है। वहीं IAS अधिकारी निशा को जिला परिषद पंचकूला की सीईओ बनाया गया है। राहुल मित्तल को हिसार में रोडवेज का GM लगाया गया है। देखिये इन सबकी पूरी लिस्ट...
Jul 21, 2025, 09:13 IST
Haryana IAS HCS Transfer : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इनमें 2 IAS अधिकारी और 44 HCS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।
दीपक बाबूलाल को मिली कैथल की जिम्मेदारी
जारी लिस्ट के अनुसार बता दे की IAS अधिकारी दीपक बाबूलाल को कैथल में नगरपालिका कमिश्नर बनाया गया है। वहीं IAS अधिकारी निशा को जिला परिषद पंचकूला की सीईओ बनाया गया है। राहुल मित्तल को हिसार में रोडवेज का GM लगाया गया है। देखिये इन सबकी पूरी लिस्ट...