हरियाणा में BPL कार्ड का नया नियम लागु, अब सरसों तेल पर लीटर के हिसाब से इतने रूपए का करना होगा भुगतान
Haryana BPL Families : हरियाणा में BPL राशन कार्ड धारकों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की अब सरसों के तेल के बढाए गए रेट पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरसों के तेल के 2018 से दाम नहीं बढ़ाए गए थे। अगर बीपीएल उपभोक्ता ( BPL Consumer) एक लीटर तेल लेता है तो उसको 30 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं 2 लीटर तेल लेने पर उन्हें 100 रुपए चुकाने पड़ेंगे। Mustred Oil Price Hike
राज्य मंत्री ने अधिकारीयों संग की बैठक
राज्य मंत्री राजेश नागर ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की। इस बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग (Food supply department) के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद राज्य मंत्री राजेश नागर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मिलर्स की मांगे थी कि बोनस को लेकर और CMR डिलीवरी की है। उन्होनें होल्डिंग चार्ज माँग करनी के माँग रखी थी। जिनमें से बोनस की माँग मन ली गई है।
6 लाख BPL कार्ड काटे
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मंत्री ने कहा कि नए डिपो के लिए फ़ाइल चली गई है। जल्द ही नए डिपो को लेकर अप्रूव्ल मिल जाएगी और जल्द ही नए डिपो अलॉट किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि पहले राज्य में 52 लाख कार्ड ( BPL Card ) थे, जो कि अब 6 लाख ( Bpl Card) अलग-अलग वजह से काटे गए हैं। इनमें से कईयों की आय ज्यादा होने की वजह से कार्ड काटे गए हैं।