Movie prime

Haryana Internet Ban: हरियाणा के इन 2 जिलों में इतने दिनों तक बंद रहेगा इंटरनेट, आदेश जारी 

मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस सेवाओं तथा अन्य डोंगल सेवाओं के दुरुपयोग द्वारा भड़काऊ सामग्री एवं झूठी अफवाहें फैलाकर सार्वजनिक सुविधाओं में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्तियों एवं संसाधनों को नुकसान पहुंचाने और जन-शांति एवं कानून व्यवस्था को बाधित करने की संभावना है।
 
Internet has been shut down in these 2 districts of Haryana,  Bhiwani news, Haryana news, hindi news

Haryana Internetinternet sarvice  Ban : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  मनीषा केस में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं। मनीषा हत्याकांड में को लेकर इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है। 


बता दे की पिछले दिनों हुआ ये मामला अब काफी गरमा गया है जिसके बाद लोग मनीषा के इंसाफ के लिए सड़कों पर उतर आए है।  प्रसाशन द्वारा हालात पर काबू पाने के लिए इस वक्त बड़ा कदम उठाया गया है।  

 

इन दो जिलों में इंटरनेट बंद 

 हरियाणा के दो जिलों में भिवानी और दादरी जिले में 2 दिन के लिए इंटरनेट को बंद करने के आदेश जारी हो गए है।

मनीषा केस में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं। मनीषा हत्याकांड में को लेकर इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है। 

PunjabKesari

इन वजहों से लिए गया फेंसला 

हरियाणा सरकार के गृह विभाग के फैसले के अनुसार, भिवानी एवं चरखी दादरी में तनाव, अशांति, उपद्रव, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने तथा जन शांति व कानून व्यवस्था को भंग करने की आशंका है और ऐसे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस सेवाओं तथा अन्य डोंगल सेवाओं के दुरुपयोग द्वारा भड़काऊ सामग्री एवं झूठी अफवाहें फैलाकर सार्वजनिक सुविधाओं में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्तियों एवं संसाधनों को नुकसान पहुंचाने और जन-शांति एवं कानून व्यवस्था को बाधित करने की संभावना है।