Movie prime

Haryana IPS HPS Transfer : हरियाणा में देर रात फिर हुए IPS और HPS अधिकारियों का हुआ तबादला, यहां देंखें List

स्वतंत्रता दिवस पर देर रात सरकार ने 3 आईपीएस (IPS) और 2 एचपीएस (HPS) अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिए। पंचकूला में साइबर और क्राइम की जिम्मेदारी के बाद एचपीएस अधिकारी अमित दहिया को झज्जर जिले का DCP, क्राइम लगाया गया है।
 
Haryana IPS-HPS Transfer : हरियाणा में फिर हुए IPS और HPS अधिकारियों का हुआ तबादला, यहां देंखें List

Haryana IPS HPS Transfer :  हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि स्वतंत्रता दिवस पर देर रात सरकार ने 3 आईपीएस (IPS) और 2 एचपीएस (HPS) अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिए। पंचकूला में साइबर और क्राइम की जिम्मेदारी के बाद एचपीएस अधिकारी अमित दहिया को झज्जर जिले का DCP, क्राइम लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार बता दे कि भिवानी में टीचर हत्याकांड मामले से नाराज सीएम नायब सैनी ( Haryana CM )ने भिवानी एसपी से मनबीर सिंह को हटाकर आईपीएस (IPS ) सुमित कुमार को जिले का एसपी लगाया है। 

वहीं आईपीएस सुरेंद्र सिंह भोरिया को एसपी HSNCB (H) में लगाया गया है। 

HPS पंखुड़ी कुमारी को एसपी ACP अंबाला की जिम्मेदारी दी गई है।

यहां देखें List----


PunjabKesari