Movie prime

Haryana IPS HPS Transfer : हरियाणा में बड़े स्तर पर IPS और HPS अधिकारियों के तबादले, देखें किसे कहाँ मिली जिम्मेदारी 

सैनी सरकार ने दो आइपीएस और 13 एचपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। जानकारी के अनुसार बता दे की यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक पद से हटाए गए सुरेंद्र सिंह भौरिया को एंटी करप्शन ब्यूरो ( ACB ) का एसपी लगाया गया है।
 
panchkoola-general,Haryana police transfers,IPS officer transfer,HPS officer transfer,Surender Singh Bhauria,एंटी करप्शन ब्यूरो,Kamaldeep Goyal,Yamunanagar SP,Manpreet Singh,Panchkula DCP Crime,Haryana government,Haryana news

Haryana IPS HPS Transfer: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की प्रदेश में सैनी सरकार ने दो आइपीएस और 13 एचपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। जानकारी के अनुसार बता दे की यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक पद से हटाए गए सुरेंद्र सिंह भौरिया को एंटी करप्शन ब्यूरो ( ACB ) का एसपी लगाया गया है।

सुरेंद्र भौरिया के स्थान पर कमलदीप गोयल को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया था।

 अंबाला के एएसपी मनप्रीत सिंह को पंचकूला का डीसीपी क्राइम एवं ट्रैफिक नियुक्त किया गया है।

 इस पद पर सेवाएं दे रहे अमित सिंह दहिया एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के एसपी होंगे।Haryana IPS HPS Transfer

यहां देखें एचपीएस (HPS ) अधिकारीयों की लिस्ट 

एचपीएस अधिकारियों में मुकेश कुमार एसीपी गुरुग्राम, राकेश कुमार एसीपी पंचकूला, विष्णु प्रसाद एसीपी गुरुग्राम, संदीप सिंह डीएसपी एचएसईएनबी और कप्तान सिंह डीएसपी प्रथम बटालियन एचएपी अंबाला नियुक्त किए गए हैं।Haryana IPS HPS Transfer

एचपीएस नरेश कुमार डीएसपी एचपीए मधुबन, सुरेंद्र सिंह डीएसपी एचएसईएनबी, रजनीश कुमार डीएसपी स्टेट क्राइम ब्यूरो, संदीप सिंह डीएसपी जींद, जितेंद्र सिंह डीएसपी तृतीय बटालियन एचएपी हिसार, कृष्ण कुमार डीएसपी जीआरपी हिसार और राजेश कुमार डीएसपी प्रथम बटालियन एचएपी अंबाला नियुक्त किए गए हैं।