Movie prime

Haryana News : हरियाणा में बिजली मंत्री का बड़ा एक्शन, SDO, JE और 3 लाइनमैन तुरंत प्रभाव से सस्पेंड, आदेश जारी 

 SDO मोहित, JE सुनील और 3 लाइनमैन अजीत, सत्यवान और विकास को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। मंत्री विज के आदेश के अनुसार, मृतक राजेश कुमार की 6 जुलाई को बिजली के करंट से मौत हुई थी।
 
Haryana News, Anij Vij strict on farmer death, electric shock

Haryana News: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  जहाँ बिजली मंत्री का बड़ा एक्शन देखने को मिला है।  बता दे की यह एक्शन एक किसान के करंट लगने पर मोत हो जाने के बाद हुआ है। 


जानिए पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार पाठकों को बता दे की करनाल जिले के हैबतपुर गांव में खेत में काम करते समय टूटे हुए बिजली के तार से करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। 

इस दुखद घटना के बाद बिजली मंत्री अनिल विज ने बड़ा एक्शन लिया।  जिसके बाद उन्होंने  SDO मोहित, JE सुनील और 3 लाइनमैन अजीत, सत्यवान और विकास को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। मंत्री विज के आदेश के अनुसार, मृतक राजेश कुमार की 6 जुलाई को बिजली के करंट से मौत हुई थी।

मृतक के परिजन प्रदीप कुमार ने बताया कि खेत में लटकी टूटे तारों की शिकायत उन्होंने कई बार SDO, JE और लाइनमैन को की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। मंत्री ने इसे गंभीर मामला मानते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में थाना निगदू में FIR भी दर्ज की गई है।

PunjabKesari
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक युवक अपने खेत में काम करने गया था, जहां पहले से टूटे हुए बिजली के तार नीचे लटक रहे थे। उसे इस बात का पता नहीं था और वह तार की चपेट में आ गया। haryana news