Movie prime

Haryana : अब हरियाणा के इस फोरलेन हाईवे पर देना होगा टोल, इस दिन से महंगा होगा सफर 

दिसंबर के महीने से टोल टैक्स देना होगा। इसके लिए भवानी खेड़ा के समीप फोरलेन पर टोल प्लाजा भी तैयार किया गया है। इतना ही नहीं भिवानी में तिगड़ाना मोड रिंग चौक अंडरपास के समीप ही खाली जगह पर गौशाला का निर्माण भी कराया जा रहा है।

 
Haryana : अब हरियाणा के इस फोरलेन हाईवे पर देना होगा टोल, इस दिन से महंगा होगा सफर 

Haryana Highway : 43 किलोमीटर लंबा फोर लेन भिवानी हांसी पर दौड़ने वाले वाहनों को दिसंबर के महीने से टोल टैक्स देना होगा। इसके लिए भवानी खेड़ा के समीप फोरलेन पर टोल प्लाजा भी तैयार किया गया है। इतना ही नहीं भिवानी में तिगड़ाना मोड रिंग चौक अंडरपास के समीप ही खाली जगह पर गौशाला का निर्माण भी कराया जा रहा है।

भिवानी-हांसी फोरलेन का काम सर्विस रोड चौड़े किए जाने की मांग को लेकर करीब आठ माह तक बंद रखना पड़ा था।

आठ गांवों के ग्रामीणों ने आंदोलन कर दिया था। हालांकि चार किलोमीटर दायरे में अब जहां काम बंद था वहां पूरा भी हो चुका है।

भिवानी-हांसी फोरलेन करीब 14 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। इसके बीच में डिवाइडर बनाया गया है। गांव जाटूलुहारी, बवानीखेड़ा, सिंकदरपुर में बाईपास भी तैयार हो गए हैं। फोरलेन पर