Movie prime

Haryana Roadways AC Bus :  हरियाणा रोडवेज की AC बसें जयपुर सहित 4 रूटों सफर करेगी आसान, यात्रियों का गर्मी में नहीं छूटेगा पसीना

हरियाणा से कई रूटों पर AC बसें दौडेगी (Haryana Roadways AC Bus) । इन बसों का चंडीगढ़, हरिद्वार, आगरा व मुराबादाबाद रूट पर संचालन करने को लेकर तैयार की जा रही है।रेवाड़ी डिपो को 10 एसी बसें मिलने वाली है। इसके अलावा रेवाड़ी डिपो में 20 सामान्य बसें भी आएंगे।
 
हरियाणा रोडवेज की AC बसें जयपुर सहित 4 रूटों सफर करेगी आसान, यात्रियों का गर्मी में नहीं छूटेगा पसीना

Haryana Roadways AC Busहरियाणा में यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की अगर आप भी हरियाणा रोडवेज में सफर करने के शौकीन है तो आपका सफर काफी आसान होने वाला है।  बता दे की अब यात्री जहां वातानुकुलित(एसी) बसों में सफर कर सकेंगे, जिससे सफर मजेदार के साथ साथ आसान भी होने वाला है। सोमवार को रेवाड़ी डिपो में चार एसी बसें पहुंच गई हैं।

इन रूटों पर दौडेगी AC बसें 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है हरियाणा से कई रूटों पर AC बसें दौडेगी (Haryana Roadways AC Bus) । इन बसों का चंडीगढ़, हरिद्वार, आगरा व मुराबादाबाद रूट पर संचालन करने को लेकर तैयार की जा रही है।रेवाड़ी डिपो को 10 एसी बसें मिलने वाली है। इसके अलावा रेवाड़ी डिपो में 20 सामान्य बसें भी आएंगे। इसको लेकर डिपो के पूर्व महाप्रबंधक देवदत्त ने रोडवेज मुख्यालय को बसों की डिमांड भेजी थी।Haryana Roadways AC Bus

किराये में काफी अंतर् 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की  एसी बसी का किराया लगभग दोगुना होगा। रेवाड़ी डिपो को इससे पहले वर्ष 2010 में पांच एसी बसों का आवंटन किया गया था। सिरसा ( Sirsa Dipo) में इन बसों का संचालन कामयाब नहीं रहने पर उन्हें रेवाड़ी डिपो में भेजा गया था। हालांकि यहां पर इनका संचालन कामयाब नहीं रहा था। इनमें खराबी आने और यात्रीभार कम रहने से बाद में यह बसें खड़ी खड़ी ही कंडम हो गई थीं।Haryana Roadways AC Bus


डिपो में चार एसी बसें पहुंच गई है। उनके संचालन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। हमारी तरफ से मुख्यालय को दस एसी बसों की डिमांड भेजी हुई है। जल्द बाकी बसों के मिलने की भी उम्मीद है। - प्रदीप कुमार, महाप्रबंधक रोडवेज