Haryana Roadways की बस फिर हादसे की शिकार! ड्राइवर की समझ से बची 55 यात्रियों की जान...
फतेहाबाद से चंडीगढ़ जा रही थी। जैसे ही बस गांव बात्ता के पास पहुंची तो सड़क पर चल रहे एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। उन्होंने स्थिति को भांपते हुए बस को नियंत्रित करने की कोशिश की। बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी जिससे बस खाई की ओर फिसल गई लेकिन पलटी नहीं।
Haryana Roadways की बस एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई। गनीमत यह रही की बस में सवार यात्रियों को किसी भी तरह का कोई नुकशान नहीं हुआ है। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से बस के हादसे का कारण बताया जा रहा है।
चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के लिए बता दे की कलायत के गांव बात्ता के नजदीक चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार को अचानक हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो की बस सड़क से फिसलकर खड्डे में उतर गई। बस में करीब 50 से 55 यात्री मौजूद थे। अच्छी बात यह यही की चाक की समझ से सभी यात्री सुरक्षित है।
ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी।
चालक रवि कुमार ने बताया कि बस फतेहाबाद से चंडीगढ़ जा रही थी। जैसे ही बस गांव बात्ता के पास पहुंची तो सड़क पर चल रहे एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। उन्होंने स्थिति को भांपते हुए बस को नियंत्रित करने की कोशिश की। बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी जिससे बस खाई की ओर फिसल गई लेकिन पलटी नहीं।
सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और थोड़ी देर बाद उन्हें दूसरी बस की सहायता से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। चालक द्वारा घटना की सूचना हैल्पलाइन नंबर पर तुरंत दी गई, लेकिन काफी समय तक खुद चालक खाई में उतरी बस के लिए परिचालक की सहायता से रास्ता बनाने में लगा रहा।