Movie prime

Indian Railway की बड़ाई पहल! 3000 यात्रियों के लिए जम्मू से चलेंगी दो आरक्षित गाड़ियां, फटाफट चेक करें पूरा शेडूअल 

ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से दो वन-वे आरक्षित विशेष ट्रेनों चलाने का निर्णय लिया है। इन दिनों विशेष ट्रेनों से दो से तीन हजार यात्रियों के जम्मू व पंजाब से अपने गंतव्य में पहुंचने की उम्मीद है।

 
Indian Railway की बड़ाई पहल! 3000 यात्रियों के लिए जम्मू से चलेंगी दो आरक्षित गाड़ियां, फटाफट चेक करें पूरा शेडूअल

Indian Railways: जम्मू संभाग के कटड़ा–माधोपुर रेल लाइन पर यातायात बाधित होने और कई नियमित ट्रेनों के रद रहने का सिलसिला पांचवें दिन भी जारी है।  रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन विशेष ट्रेनों की जानकारी स्टेशन नोटिस बोर्ड, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले 139 हेल्पलाइन या रेलवे की वेबसाइट से समय की पुष्टि कर लें।

ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से दो वन-वे आरक्षित विशेष ट्रेनों चलाने का निर्णय लिया है। इन दिनों विशेष ट्रेनों से दो से तीन हजार यात्रियों के जम्मू व पंजाब से अपने गंतव्य में पहुंचने की उम्मीद है।

रेल प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 04670 जम्मू तवी–छपरा आरक्षित विशेष ट्रेन को शनिवार को चलाया जा रहा है। इन ट्रेन में कुल 22 कोच (1 लगेज-स्लीपर, 10 एसी चेयर कार, 1 एसी 3 टियर, 1 पावर कार, 4 स्लीपर, 5 साधारण) है। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी। ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से शाम पांच बजे रवाना होगी।

इसके अलावा कठुआ से 18:12, पठानकोट कैंट 19:55, जालंधर सिटी 21:50, लुधियाना 23:00, अंबाला कैंट 00:55, सहारनपुर 02:40, मुरादाबाद 06:10, बरेली 07:40, शाहजहांपुर 08:45, सीतापुर 11:00, बस्ती बुंवरिया 13:10, गोंडा 14:10, बस्ती 15:42, गोरखपुर 17:30, सिवान 20:05, छपरा जंक्शन रात 21:30 बजे पहुंचेगी।

वहीं, दूसरी विशेष ट्रेन संख्या 04672 जम्मू तवी–दादर नगर हवेली (दादर–इंदौर) आरक्षित विशेष गाड़ी में 22 कोच (4 स्लीपर, 1 लगेज, 4 एसी 3 टियर, 2 एसी चेयर कार, 2 एसी 2 टियर, 1 एसी कोच बैकअप, 1 एसी फर्स्ट क्लास, 1 पावर कार, 6 साधारण) लगाए गए है।

यह आरक्षित विशेष रेलगाड़ी जम्मू तवी से बुधवार दोपहर 15:00, कठुआ 16:10, पठानकोट कैंट 17:55, जालंधर सिटी 19:50, लुधियाना 21:00, अंबाला कैंट 23:05 पर रवाना होगी।

इसके अलावा नई दिल्ली 02:00, मथुरा जंक्शन 04:02, आगरा कैंट 05:00, ग्वालियर 07:50, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) 09:50, ललितपुर 11:50, बीना 13:40, भोपाल शहमई 15:20, शुजालपुर 17:00, मकसी 20:12, देवास 21:00, इंदौर 22:15, दादर नगर हवेली (डा. अंबेडकर नगर/महू) 23:10 पर पहुंचेगी।